कांग्रेस की कमज़ोर ज़मीन को कुशल किसान की ज़रुरत —मौर्य

hari singh maurya
वरिष्ठ इंका नेता और प्रमुख समाजसेवी हरि सिंह मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं का अभाव उसकी कमजोरी का सबसे बड़ा कारण है। मौर्य यहां टाइम्स कार्यालय में सम्पादक से बात कर रहे थे।

कांग्रेसी नेता से पूछा गया था कि राज्य में आजकल कांग्रेस की कैसी स्थिति है? पार्टी की मजबूती का क्या प्रयास हो रहा है?

मौर्य का बेबाक उत्तर थाकि जमीन तो कमजोर है ही, साथ ही किसान भी मेहनती नहीं। किसान मेहनत करता है तो कमजोर जमीन से भी अच्छी फसल ले लेता है। उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ताओं के अभाव के चलते पार्टी मजबूत नहीं हो पा रही। कार्यकर्ताओं के बजाय नवयुवक नेता बनना चाहते हैं जो असंभव है। ऐसे में नेता बनने के चक्कर में कई युवक दल बदलकर मौकों की तलाश में न समाज का भला कर पाते हैं और न ही अपनी कोई निश्चित राजनीतिक मंजिल को तलाश पाते हैं। यही कारण है कि परेशान जनता बार—बार अलग—अलग दलों को बदलती है। और लंबे समय से मिलीजुली  सरकारों का दौर चल रहा है। उन्होंने कांग्रेस को देश की एकमात्र प्रतिनिधि पार्टी बताया, जो देश के बहुलतावादी समाज का कुशल नेतृत्व कर सकती है।   

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.