महंगे आम को हो जायें तैयार


mango-aam-crop-in-india

इन दिनों भी आम दिख जाता था, लेकिन मौसम की मार का असर आम पर हुआ है। इस बार आम पहले से महंगा होगा। उसे खरीदने के लिए आपको अपनी जेब कुछ अधिक ढीली करनी पड़ सकती है। एसोचैम की रिपोर्ट कहती है कि साधारण आम 100 रुपये प्रति किलो तक बाजार में मिल सकता है।

जबकि अलफांसो आम के बारे में कहा जा रहा है कि उसकी कीमत तो आसमान छुयेगी। यह आम आपको 500 रुपये से लेकर 600 प्रति दर्जन तक मिलने की संभावना है। इससे कहा जा सकता है कि साल 2015 आम के लिए किस तरह का रहने वाला है।

बारिश ने बिगाड़ा खेल

बिना मौसम के हुई बरसात के कारण आम की फसल चौपट हो गयी। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 50 फीसदी आम की फसल बेकार हो गयी। आम उत्पादकों का कहना है कि ओलावृष्टि के कारण आम पर सबसे अधिक असर हुआ है।

अमरोहा, मलीहाबाद, सहारनपुर, बाराबंकी आदि इलाकों में आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तर प्रदेश के ये इलाके आम का उत्पादन करने के लिए जाने जाते हैं।

कहा जा रहा है कि इस बार आम ‘आम आदमी’ की पहुंच से दूर रहने वाला है।

-टाइम्स न्यूज़.