उत्तर प्रदेश के रामपुर में अब बकरी खो गयी है जिसे खोजने का काम पुलिस को सौंपा जा सकता है. शहर के एक व्यक्ति ने राज्यपाल से गुहार लगायी है कि उसकी बकरी लापता है. वे उसे तलाश करवायें.
पिछले दिनों यहां के एक व्यक्ति की मुर्गियां खो गयी थीं. उसने राज्यपाल को इस मसले पर इ.मेल किया था. उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए प्रशासन को मुर्गियां खोजने का आदेश दिया था.
शहर के मुईन पठान की बकरी गायब है. उसने बहुत खोजबीन की, लेकिन बकरी का पता नहीं चला. मुईन ने कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की.
हारकर उसने राजभवन का दरवाजा खटखटकाया है.
मुईन का कहना है,‘राज्यपाल के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं. ऐसा वे कई बार कह चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरी सुनवाई जल्द होगी.’
उसने आगे कहा,‘मेरी बकरी मुर्गियों से महंगी है. वह मेरे लिए जान से प्यारी है.’
आजम खां की भैंसों को खोज निकाला था
कैबिनेट मंत्री आजम खां की भैंसों के गायब हो जाने के बाद पुलिस-प्रशासन ने बहुत तेजी दिखाई थी. अल्प समय में ही भैंसों को खोज निकाला गया था. इसपर खोजी दस्तों की पीठ भी थपथपाई गयी थी.
यह घटना पिछले साल फरवरी के शुरुआत की है.
पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना हुई थी. कहा गया था कि इतना गंभीर यदि अपराधी पकड़ने में हुआ जाता तो अपराध आदि घटनायें रुक जातीं.
लोग पूछ रहे हैं कि क्या यूपी पुलिस अब कुत्ते, गधे आदि भी खोजेगी?
-गजरौला टाइम्स रामपुर.