प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस के पांच सवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी

कांग्रेस का केन्द्र सरकार पर हमला जारी है. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये हैं. आरोप है कि सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के ललित मोदी से संबंध पर पीएम मौन हैं.

साथ ही वित्तमंत्री द्वारा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को क्लीन चिट देने के मसले पर भी कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब ईडी जांच कर रहा है तो अरुण जेटली ने दुष्यंत सिंह को अपनी तरफ से क्लीन चिट क्यों दी. जबकि विदेश में जेटली एक प्रेस वार्ता के दौरान ललित मोदी से उनके लेनदेन को ‘कमर्शियल’ कहते हैं. इस तरह से जेटली राजस्थान की मुख्यमंत्री और उनके बेटे के साथ-साथ ललित मोदी को भी बचा रहे हैं.

कांग्रेस के पांच सवाल

कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर पांच सवाल दागे गये हैं :

1) क्या सुषमा स्वराज भ्रष्टाचार की दोषी हैं?

2) क्या विदेश मंत्री मनी लाउंड्रिंग की दोषी हैं?

3) क्या सुषमा पासपोर्ट एक्ट में दोषी हैं?


4) वसुंधरा राजे के बेटे को क्यों बचाया जा रहा है?


5) अरुण जेटली डील को क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं?


-टाइम्स न्यूज़.