ललित मोदी को लाभ पहुंचाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुरी तरह घिर गयी हैं. कांग्रेस का हमला उनपर तेज हुआ है. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस हमले की जद में आ गये हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा,‘लगता है कि ललित मोदी के संबंध नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से भी हैं.’
कांग्रेस ने यह भी कहा कि सुषमा अकसर ललित मोदी से बात करती थीं.
कांग्रेस का यह भी कहना है कि भारतीय कानून के अंतर्गत विदेश मंत्री ने किसी अपराधी की मदद क्यों की. क्या उनपर कानून को धोखा देने का मामला नहीं चलना चाहिए.
रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया,‘पीएम और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ललित मोदी से क्या संबंध हैं?
उधर एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा,‘भारतीय जनता पार्टी अपनों के लिए नियम तोड़ती है.’
भाजपा के नेताओं ने सुषमा स्वराज का समर्थन किया है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि केन्द्र सरकार को कमजोर करने के लिए सुषमा को निशाना बनाया जा रहा है.
उधर समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव ने भी सुषमा स्वराज का समर्थन किया है.
आरोप है कि ललित मोदी को ट्रैवल डाॅक्यूमेंट दिलवाने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी मदद की थी.
मोदी आइपीएल के जनक माने जाते हैं. उनपर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं जिसकी वजह से वे ब्रिटेन चले गये हैं.
-टाइम्स न्यूज़.