ललित मोदी से नाम जुड़ने के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किल अभी खत्म नहीं हो रही, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेता उनके समर्थन में खड़े हैं. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजे से मिले और कहा कि उनके विरुद्ध आरोप निराधार हैं.
नितिन गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार वसुंधरा राजे के साथ मजबूती से खड़ी है.
उनका कहना था कि इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. राजस्थान की मुख्यमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं किया.
ललित मोदी से संबंध के आरोप लगने के बाद वसुंधरा राजे चुप्पी साध गयी थीं. इससे विपक्ष को उनपर हमला करने का मौका मिल गया था. अंदरुनी तौर पर भी कई नेता राजे के खिलाफ सक्रिय हो गये थे. मामला अभी शांत नहीं हुआ है. कलह आगे बढ़ सकती है.
जरुर पढ़ें : कांग्रेस का आरोप : ललित मोदी के संबंध पीएम मोदी से भी
दबी जुबान में कई नेताओं ने कहा है कि वे अवसर की तलाश में हैं. सूत्र बता रहे हैं कि राजस्थान की राजनीति बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच सकती है. कांग्रेस को इसका कितना लाभ मिलता है यह समय पर छोड़ा जा सकता है, लेकिन राजे और उनके पुत्र तथा पुत्रवधु की ललित मोदी से सांठगांठ के आरोपों पर भाजपा की राजस्थान में साख जरुर कमजोर हुई है.
कांग्रेस का आरोप है कि पीएम इस मामले में चुप क्यों हैं?
-टाइम्स न्यूज़.