फिर दिख रहा है अमरोहा में तेंदुआ?

amroha leopard

अमरोहा जिले में तेंदुए की दहशत सुनने में आ रही है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका कि वास्तव में कोई जानवर है भी या नहीं, लेकिन जगह-जगह से लोग तेंदुए का जिक्र करते सुने जा रहे हैं।

ताजी घटना में अमरोहा-काफूरपुर के बीच गेट नंबर 30 पर गैटमैन भूपेन्द्र को एक जानवर टहलता नजर आया। भूपेन्द्र की मानें तो वह तेंदुआ था जो रेलवे ट्रैक के बीच में काफी देर तक घूमता रहा। वह घबरा गया। उसने तुरंत गेटमैन रुम को बंद कर लिया।

भूपेन्द्र ने बताया कि जानवर को उसने पहले भी कई बार इसी तरह रेलवे लाइन के नजदीक टहलते हुए पाया है।

वन विभाग चौकन्ना हो गया है। कैमरे आदि लगाकर जंगली जानवरों की चहलकदमी पर नजर रखेगा। विभाग दावा कर रहा है कि वह मुस्तैदी से काम कर रहा है। उसके पास पूरा बंदोबस्त है।

पिछले साल भी जंगली जानवर की जिले में दहशत हुई थी। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे। अमरोहा से सटे बिजनौर में बाद में एक मादा बाघ को मार गिराने का दावा किया गया था। बताया गया था कि मादा बाघ भटकती हुई अमरोहा में दाखिल हो गयी थी।

-गजरौला टाइम्स के लिए अमरोहा से मोहित सिंह.