गजरौला में डोमिनोज का सैंपल असुरक्षित, लाइसेंस निलंबित

dominos pizza outlet gajraula

गजरौला में अब डोमिनोज का पिज्जा खाने को नहीं मिलेगा। खाद्य विभाग की ओर से जुबिलेंट फूड वर्क्स लि. के डोमिनोज पिज्जा आउटलेट पर कार्रवाई की गयी है तथा लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। टमाटर साॅस स्नैक्स ड्रैसिंग का सैंपल कोलकाता लैब में असुरक्षित पाया गया। तत्काल प्रभाव से पिज्जा की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। यदि पिज्जा बिकता पाया तो आउटलेट को सीज कर दिया जायेगा।

पिछले साल अक्टूबर में टोमेटो साॅस का सैंपल लिया गया था। पहले नमूने को जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया जहां नमूना फेल हो गया। बाद में डोमिनोज प्रबंधकों की अपील के बाद उस नमूने को कोलकाता प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया।

कोलकाता लैब में भी नमूना असुरक्षित पाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि साॅस की क्वालिटी अनसेफ है। उसे अखाद्य श्रेणी में रखा गया यानि जिसे खाया नहीं जा सकता।

खाद्य विभाग ने डोमिनोज पिज्जा आउटलैट का लाइसेंस निलंबित कर दिया।

असुरक्षित खाने से बेहतर ना खाना

पिज्जा खाने वालों में इससे मायूसी छा गयी है। जबकि कई लोगों का कहना है कि असुरक्षित खाने से तो ना खाना बेहतर है।

कुछ लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि मैकडाॅनल्ड, केएफसी, बीकानेरवाला आदि के खाद्य पदार्थों की जांच की जानी चाहिए।

डोमिनोज का सैंपल असुरक्षित पाये जाने के बाद यहां के रेस्टोरेंट मालिक भी घबराये हुए हैं।

जरुर पढ़ें : गजरौला के उद्योगों पर सवाल

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.