रामगंगा का पानी बढ़ता जा रहा है जिससे आसपास के गांव में स्थिति भयावह हो गयी है। किनारे बसे गांवों में किसानों की फसलें पानी में डूब गयी हैं।
लालापुर पीपलसाना, जयनगर, बलिया, मलकपुर सेमली आदि गांवों के किसानों का कहना है कि उनकी फसलें रामगंगा के पानी में समा गयी हैं। वे इससे काफी दुखी हैं।
फीका नदी भी अपना कहर बरपा रही है। सूरजनगर और स्योहारा मार्ग पर नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। इससे स्थिति बेहद खतरनाक हो गयी है।
लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रदर्शन भी किया लेकिन कोई विभागीय अधिकारी यहां झांकने भी नहीं पहुंचा।
लोगों को डर है कि यदि इसी तरह नदी का कटान जारी रहा, नदी पर बना पुल ढह सकता है।
बिलारी क्षेत्र के गांव ढकिया नरु में सड़क उखड़ गयी है। यह मार्ग अन्य गांवों को भी जोड़ता है। बरसात से सड़क खस्ताहाल हो गयी है।
पिछले दिनों एक डीसीएम गड्ढे के कारण पलट गयी। जबकि बाइक सवार भी फिसल कर गिर चुके हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से उस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
-टाइम्स न्यूज़ मुरादाबाद.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.