प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार कश्मीर में ईद मना सकते हैं। कहा जा रहा है कि पीएम 17 जुलाई को जम्मू के दौरे पर होंगे। उसी दिन शाम को वे श्रीनगर में रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे।
पीएम ने पिछले साल दीपावली पर जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। तब वे बाढ़ पीड़ितों से मिले थे।
17 जुलाई के अपने कश्मीर के दौरे पर पीएम पूर्व सांसद और मंत्री रहे गिरधारी डोगरा की 100वीं सालगिरह के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ईद 18 या 19 जुलाई को मनायी जा सकती है।
इसे सियासत से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
उधर आरएएस भी मुसलमानों को लुभाने में लग गया है। संगठन की ओर से ईद मिलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। इसकी चर्चायें जोरों पर हैं।
इसके अलावा अगले महीन यानि अगस्त में संगठन उलेमा मीट कराने की भी योजना बना रहा है। इसे चेहरा बदलने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि बिहार में चुनाव से पहले आरएसएस जैसे संगठन ऐसा कर रहे हैं।
-टाइम्स न्यूज़.