वार्ड 11 से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार चौ. वीरेन्द्र सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कई गांवों का दौरा किया। कांकाठेर में पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और तथा उन्हें समर्थन देकर विजयी बनाने का ठोस आश्वासन दिया।
वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वे जिस प्रकार अपने अबतक के कार्यालय में लोगों की सेवा करते रहे हैं आगे उससे भी बढ़ चढ़कर काम करेंगे, वे केवल सभी का प्यार चाहते हैं। उन्होंने भारी भीड़ के बीच गांव वालों का आभार व्यक्त किया तथा इसी तरह प्रेम बनाये रखने की आशा व्यक्त की।
वीरेन्द्र सिंह धीरे—धीरे वार्ड के गांवों का भ्रमण कर रहे हैं, नये परिसीमन के तहत जुड़े गांवों में प्राथमिकता के साथ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हर जगह भरपूर समर्थन मिल रहा है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.