कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर पाबंदी का विरोध शुरु हो गया है। अमरोहा में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि डीजे के प्रतिबंध की कोई आवश्यकता नहीं है। उनका कहना था कि सरकार की ओर से बड़ी कांवड़ तथा त्रिशूल पर भी रोक लगायी गयी है। रोक से हिन्दू भावनायें आहत हो रही हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को पाबंदी हटा देनी चाहिए।
अगले महीने से कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है। लाखों की संख्या में शिवभक्त हर साल अमरोहा जिले से कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं। वे अपनी धुन में गाते-बजाते हुए शिव भक्ति में झूमते हैं।
हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित कर एक ज्ञापन डीएम वेदप्रकाश को सौंपा।
कार्यकर्ताओं की मांग है कि डीजे से प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए। जिस तरह अभी तक कांवड़ यात्रायें होती रही हैं उसी प्रकार अब भी ऐसा ही होना चाहिए।
इस दौरान आदर्श बजरंगी, अर्जुन सैनी, राजेश राणा, कपिल सैनी, जगदीश सैनी आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.