1 जुलाई से जिले के 37 हजार 335 गैस उपभोक्ताओं को केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायत खत्म हो गयी है। अब उन्हें बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना पड़ेगा। मतलब यह कि उन्हें बाजार रेट पर गैस मिलेगी।
सरकार ने गैस पर सब्सिडी लेने वालों के लिए अपने कनेक्शन को आधार नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक करने को कहा था। भारी संख्या में उपभोक्ताओं ने ऐसा किया, लेकिन बहुत से ऐसा करने में नाकाम रहे। इस प्रक्रिया की तिथि पहले 31 मार्च 2015 तक थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जून तक किया गया था।
लेकिन अमरोहा में 37 हजार से अधिक ग्राहकों से अपना गैस खाता आधार और बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हुआ।
अमरोहा जिले में 1,76,350 गैस उपभोक्ता हैं.
अब उन्हें सब्सिडी से महरुम होना पड़ेगा क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायत उन्हें नहीं मिल सकेगी। वे बाजार भाव से बिना सब्सिडी की गैस खरीदेंगे।
अमरोहा जिले में 1,76,350 गैस उपभोक्ता हैं। इंडियन आॅयल कारपोरेशन के सबसे अधिक यानि 1,21,000 उपभोक्ता हैं। जबकि भारत पैट्रोलियम के 30,350 और हिंदुस्तान पैट्रोलियम के 25,000 ग्राहक हैं।
जिन ग्राहकों को सब्सिडी से वंचित होना पड़ा है उनमें बड़ी संख्या फर्जी कनेक्शन धारकों की है। वैसे इससे फर्जीवाड़े पर असर हुआ है।
-गजरौला टाइम्स के लिए अमरोहा से मोहित सिंह.