ओवैसी ने कहा : धर्म के नाम पर सियासत कर रही आरएसएस

ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तिहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष और सांसद असासुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तिहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष और सांसद असासुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि रोजा इफ्तार पार्टी के बहाने संगठन द्वारा राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह धर्म का विषय है। इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

ओवैसी ने आगे कहा कि आरएसएस की हरकतों को भूला नहीं जा सकता। वे हर मौके पर राजनीति करने की सोचते हैं।

दरअसल ओवैसी उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दौरे कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि यहां के मुसलमान उन पर ऐतबार करेंगे। दूसरे दलों की कार्यप्रणाली पर भी वे सवाल उठा चुके हैं।

ओवैसी आगरा के कार्यक्रम में इसपर खुलकर नहीं बोले कि यूपी के विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी के कितने उम्मीदवार होंगे।

समाजवादी पार्टी के लिए वे खतरा बन सकते हैं। शायद अखिलेश यादव को यह जंच गया है। ओवैसी उत्तर प्रदेश में रैली करना चाहते हैं, लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही। वे कुछ दिन पहले मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां भी सियासी चर्चा हुई थी।

मुसलमानों को भी शायद लग रहा है कि उनके लिए ओवैसी कुछ कर सकते हैं। वे यह भी जानते हैं कि मुसलमानों के नाम पर शुरु से ही राजनीति होती आयी है।

-टाइम्स न्यूज़.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.