पीएम नरेन्द्र मोदी 6 जुलाई से छह देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। वे रुस और मध्य एशिया के देशों की यात्रा करेंगे।
वहां मोदी रुस में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार नरेन्द्र मोदी 6 जुलाई को उजबेकिस्तान रवाना होंगे। अगले दिन यानि 7 जुलाई को वे कजाकिस्तान जायेंगे। आठ तथा नौ तारीख को वे रुस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। दस जुलाई को एसएसीओ की बैठक में शरीक होंगे। उसी दिन वे तुर्कमेनिस्तान जायेंगे। अगले दिन मोदी किर्गिस्तान पहुंचेंगे। 12 जुलाई में वे तजाकिस्तान में होंगे। 13 जुलाई को पीएम मोदी भारत रवाना होंगे।
भारत तथा इन देशों के बीच व्यापार केवल 1.6 अरब डॉलर है। ऊर्जा सुरक्षा आदि क्षेत्रों में इनका योगदान अहम हो सकता है।
कजाकिस्तान में तेल और यूरेनियम के भंडार हैं। वहीं तुर्कमेनिस्तान में विश्व का चौथा सबसे बड़ा गैस भंडार मौजूद है। मध्य एशियाई देशों से संपर्क बढ़ाने के मकसद से मोदी की यह यात्रा अहम मानी जा रही है।
-टाइम्स न्यूज़ नई दिल्ली.