अमरोहा जिले में विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत स्कूल वाहनों की गहनता से जांच की जायेगी। वहनों की सेहत के जो मानक सुप्रीम कोर्ट ने बताये हैं उनका पालन नहीं करने पर संबंधित वाहन संचालक एवं स्कूल प्रबंधकों पर संख्ती से कार्रवाई होगी।
जर्जर वाहन, जुगाड़, ट्रैक्टर-ट्राली आदि स्कूल वाहन के रुप में बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया जाने चाहिएं। यदि ऐसा पाया गया तो कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग संयुक्त रुप से विशेष जांच अभियान शुरु करने वाला है। इसके लिए टीमों का गठन किया जा रहा है।
विभागों ने स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों की जिंदगी से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
-गजरौला टाइम्स के लिए अमरोहा से मोहित सिंह.