केन्या में आतंकी हमला, 14 की मौत

terror attack by al shabab in kenya
केन्या के मंडेरा प्रांत में हुए एक आतंकी हमले में लगभग 14 लोगों की मौत हो गयी है। यह घटना एक मवेशी बाजार में मंगलवार सुबह हुई। कई लोग गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह कुछ आतंकवादियों ने बाजार के करीब अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। यह घटना वहां सुबह दो बजे की है। उस समय लोग गहरी नींद में थे।

केन्या पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस हमले को आतंकी संगठन अल शबाब ने अंजाम दिया है। अल शबाब पहले भी कई हमले कर चुका है।

पिछले दिनों केन्या यूनिवर्सिटी पर इसी संगठन द्वारा हमला किया गया था जिसमें 200 के लगभग लोग मारे गये थे। मरने वालों में अधिकतर छात्र थे। यह घटना इसी साल अप्रैल की है।

माना जा रहा है कि अल कायदा से जुड़कर चलने वाले आतंकवादी संगठन अल शबाब ने अपना रुख अब केन्या की ओर मोड़ लिया है। वहां वह अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। समय-समय पर वह हमले कर रहा है।

-टाइम्स न्यूज़.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.