अमरोहा जिला पंचायत चुनाव की आहट ने उम्मीदवारों को मैदान में आने को मजबूर करना शुरु कर दिया है। अभी तक वार्ड दस में सबसे अधिक उम्मीदवार प्रकाश में आ चुके। इनमें ग्राम बगड़ी निवासी चौ. वेदपाल सिंह भी जोर आजमाइश में हैं। उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों से अपने पुराने संबंधों के सहारे संपर्क साधना शुरु कर दिया है। वे एक बेहतर रणनीति के साथ इलाके के रसूखदार बहुवर्गीय समाज के लोगों की टीम को लेकर जनसंपर्क में हैं।
चौ. वेदपाल सिंह ने हमारे कार्यालय में एक भेंटवार्ता के दौरान बताया कि वे सदरपुर, बागड़पुर, बलदाना, धनौरी, मीरपुर, मुरीदपुर, अटारी, चौहड़पुर, रहमापुर खालसा,, बगड़ी, जलालपुर महेशरा, होशंगपुर, रायपुर, शाहपुर, देहरा, मुलकटा, झनकपुरी, नगलिया, कौराला, गंदूपाल आदि गांवों का दौरा कर चुके।
इन सभी गांवों में उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिला है तथा लोग उनसे संतुष्ट दिखाई दिये। चौ. वेदपाल के अनुसार वे सभी समुदायों का सम्मान करते हैं। इसलिए उन्हें सभी के प्यार का भरोसा है।
जनसंपर्क में बलदाना के ग्राम प्रधान मदनपाल सिंह, अटारी निवासी कावेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह, शाहपुर, महेशरा प्रधान सुनील कुमार जाटव, लाला विनोद, जसवंत सैनी, प्रकाश सैनी, पूर्व प्रमुख पप्पू सिंह, कुराले वाले पीतम सिंह, बैरमपुर प्रधान सोनू तथा मिलक वाले नेता देवराज सिंह जैसे अनेक लोग शामिल थे। संपर्क अभियान जारी रहेगा।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
जरुर पढ़ें :
जिला पंचायत चुनाव में युवा ब्रिगेड का जलवा
जिला पंचायत पर कब्जे को सपा-बसपा में खींचतान