वार्ड दस में नागपाल और भूपेन्द्र आमने-सामने

nagpal bhupender 2015

जिला पंचायत चुनाव में पूर्व सांसद और सपा नेता देवेन्द्र नागपाल भी कूद पड़े हैं। उनका निशाना जिला पंचायत अध्यक्ष की कुरसी रहेगा। इसके लिए नागपाल ने वार्ड 10 से तैयारी कर रहे सपा नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह से चुनाव न लड़ने का अनुरोध किया है जिसे सिंह ने अस्वीकार कर मैदान में डटे रहने का फैसला किया है।

चौ. भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि वे लंबे समय से तैयारी में जुटे हैं तथा जनसंपर्क में समय और धन दोनों बर्बाद होते हैं। ऐसे में चुनावी माहौल बनने पर वे चुनाव मैदान से नहीं हटेंगे। उन्होंने देवेन्द्र नागपाल को दूसरे वार्ड से लड़ने की सलाह दी है। पूर्व सांसद से संपर्क नहीं हो सका। इसलिए उनकी प्रतिक्रिया प्रतीक्षित है।

साथ में पढ़ें : जिला पंचायत चुनावों से दूसरी राजनीतिक पारी शुरु करेंगे नागपाल

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.