वार्ड-14 से अजीत और 20 से विजय मैदान में

अजीत विजय

जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवारी के लिए भाजपा में आपाधापी है। वार्ड-10 से सात लोग पार्टी सिम्बल का प्रयास कर रहे हैं। वहीं वार्ड-14 से अमरोहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा मोरचा प्रभारी अजीत चौधरी भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनके वार्ड से अभी दूसरा कोई भी नाम सामने नहीं आया। यदि पार्टी इस युवक को उम्मीदवार बनाती है तो, विजय पक्की लग रही है।

क्षेत्र में अजीत चौधरी को जबर्दस्त समर्थन हासिल है। यही कारण है अभी उनके सामने द्वारा उम्मीदवार आने का साहस नहीं जुटा पाया।

वार्ड-20 से भी विजय शर्मा नामक एक युवा चेहरा सामने आ रहा है। शर्मा का दावा है कि वार्ड में वे लोगों से बेहतर संबंध बनाये हैं। वे भी भाजपा से सिम्बल चाहते हैं।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें. 

जरुर पढ़ें : जिला पंचायत चुनाव में युवा ब्रिगेड का जलवा