रेलवे स्टेशनों के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। वहां अव्यवस्थायें हावी हैं और जिस तरह विभागीय कर्मचारी और अधिकारी कार्य कर रहे हैं, ऐसा लगता है हालात आसानी से बदलने वाले नहीं। मुरादाबाद मंडल के नये डीआरएम के औचक निरीक्षण से रेलवे विभाग की फिर से हकीकत सामने आ गयी।
गजरौला में डीआरएम प्रमोद कुमार ने जिस तरह वहां मौजूद स्टेशन मास्टर को फटकार लगायी उससे लगता है कि वे खराब स्थिति से नाराज थे। उन्होंने कर्मचारियों को सुधरने के लिए कहा।
डीआरएम ने औचक निरीक्षक का समय रविवार शाम का चुना। उस समय पुल की लाइटें गुल थीं। यात्रियों के लिए उपलब्ध कुर्सियां थीं नहीं। प्रतीक्षालय भी बंद पाया गया। कई जगह कुर्सियां टूटी-फूटी और दयनीय स्थिति में मिलीं। टंकियों के पानी की बात की जाये तो उसके लिए रेलवे विभाग शुरु से ही बदनाम रहा है। टोटियां बदहाल हैं, पानी नहीं आता। हर जगह गन्दगी व्याप्त रहती है।
प्रमोद कुमार ने सभी कर्मियों को बुरी तरह फटकारा। कहा कि यदि जल्द कर्मियों को पूरा नहीं किया गया तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए उनके द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.