वार्ड-14 से आशीष और अजीत मैदान में आने को आतुर

ashish-ajeet-amroha

जिला पंचायत के वार्ड-14 से युवा स्नातक आशीष चौधरी भी सदस्य पद के दावेदार हैं। आशीष भाकियू नेता स्व. करतार सिंह चकमद्दीपुर के पौत्र हैं। करतार सिंह की सेवाओं से सभी परिचित हैं। वे किसान आंदोलन के बेहद समर्पित व्यक्तित्व रहे हैं। उन्हीं के बल, त्याग और सूझबूझ से भाकियू आंदोलन सफल रहा।

आशीष का कहना है,'मैं किसानों के हितों की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला पंचायत को एक प्राथमिक मंच के रुप में इस्तेमाल करना चाहूंगा।’

'इसी के साथ जिले के शिक्षित नौजवानों को स्वच्छ राजनीति की ओर ले जाने का प्रयास करुंगा।’

इसी वार्ड से अजीत चौधरी भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे भाजपा से चुनावी इजाजत के इंतजार में हैं। वे क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान को प्रमुख मुद्दा बना रहे हैं। कई और नाम भी यहां से मैदान में आने के लिए चरचाओं में हैं।

वार्ड दस में भीड़ छंटने के बावजूद यहां उम्मीदवारों की संख्या एक दर्जन तक पहुंचने की उम्मीद है। बसपा और भाजपा से सबसे अधिक लोग टिकट की लाइन में हैं।

जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
और नया पुराने