जिला पंचायत चुनाव में अभी उम्मीदवारों में टिकट हथियाने की होड़ है। वार्ड-10 से भाजपा से कई लोग लाइन में हैं। इनमें पायल चौधरी नामक युवती का भाजपा नेताओं से आग्रह है कि वे टिकट वितरण में प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ अभियान’ का भी ध्यान रखें। अभी तक यहां से भाजपा के लिए मैं ही अकेली बेटी टिकट मांग रही हूं। इसलिए इस बेटी को पार्टी निराश न करें जिससे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ -बेटी बढ़ाओ अभियान को बल मिले।
पायल ने जिले तथा प्रदेश के सभी भाजपा नेताओं से अनुरोध किया है कि वे बेटियों को आगे बढ़ाने में उनका भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन करें। जिससे भारत की मातृशक्ति को बल मिले और भारत विश्व गुरु बन सके।
जरुर पढ़ें : 'मैं नारी स्वाभिमान के लिए संघर्ष कर रही हूं' -पायल
साथ में पढ़ें : जिला पंचायत 2015 : पायल पहली महिला उम्मीदवार
जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.