तेजू सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज के प्रबंध निदेशक अशोक चौधरी उच्च शिक्षा को उन इलाकों में विस्तार देने के पक्षधर हैं जहां उच्च शिक्षा का प्रकाश या तो फैल नहीं सका अथवा जो शिक्षा की टिमटिमाहट है उसे विशाल प्रकाश पुंज में वहां के शिक्षण संस्थान बदल नहीं पाये।
ग्रामीण भारत के विकास के पक्षधर अशोक चौधरी का कहना है कि उन्होंने शहर के बजाय अपने गांव में ही उच्च शिक्षा के दो संस्थान खोले। उसके बाद मुरादाबाद में लॉ एजुकेशन की संस्था की स्थापना भी ग्रामांचल में ही की।
उनका कहना है कि अब वे मंजिल पर निकल चुके तथा शिक्षण संस्थाओं की एक विशाल और बहुत ही उच्च स्तरीय श्रंखला का निर्माण करते चलेंगे। उनका सपना एक विशाल यूनिवर्सिटी का है। जिसमें विभिन्न विषयों पर विश्व स्तरीय शोध, शिक्षण, प्रशिक्षण तथा ज्ञान वर्द्धन की सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वसुलभ व्यवस्था हो।
अशोक चौधरी चाहते हैं कि हमारा क्षेत्र या राज्य नहीं नहीं बल्कि पूरा देश शिक्षण क्षेत्र में बड़ी ऊचाईयाेंं पर पहुंचे जिसमें वे हर तरह से भागीदारी निभा रहे हैं और भविष्य में इससे भी बढ़कर सेवायें देने को तत्पर रहेंगे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.