हमारे वोटों की ताकत से हमारा ही शोषण -नफीस

nafees-mewati-election

बसपा के पूर्व जिला महासचिव, समाजसेवी और जानेमाने कारोबारी नफीस मेवाती वार्ड 12 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे। उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है कि वह उन्हें यहां से उम्मीदवार बनायेगी।

बसपा नेता ने इस बात पर रोष जताया है कि समाजवादी या कोई भी पार्टी हो वह जब भी यहां से मुसलमान को टिकट देती है तो वह प्रायः चौधरी ही रहा है। जिसे हमने और सैफी समाज ने विजयी बनाकर सत्ता की ताकत दी लेकिन इन लोगों ने उस ताकत का इस्तेमाल हम लोगों का शोषण करने के लिए किया। हमने चौ. रिफाकत हुसैन, चौ. शब्बन, कमाल अख्तर जैसे नेताओं को सत्ता तक पहुंचाया लेकिन सत्ता मिलने के बाद हमारा दमन करने में इन नेताओं ने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि एमडीए कालोनी की घटना में यही सब हुआ है।

नफीस मेवाती का कहना है कि सैफी और मेवाती ही नहीं बल्कि ऐसे सभी लोग इस चुनव में उनके साथ हैं जो इस तरह के उत्पीड़न के खिलाफ हैं। वे बराबर जनसंपर्क कर रहे हैं जिसमें वार्ड के सभी समुदायों से उन्हें खुलकर समर्थन मिल रहा है।

जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.