पुलिस विभाग का ऑपरेशन मुस्कान कारगर साबित हुआ है। मुरादाबाद मंडल में लगभग 50 बच्चों को उनके अपनों से मिलाया गया। यानि बिछड़ों को परिजनों से मिलाकर उनकी मुस्कान लौटाई गयी।
कुल 48 बच्चों को जुलाई माह में अभियान के तहत खोजा गया। इसमें सबसे अधिक बच्चों को अमरोहा जिले में अपनों से मिलाया गया।
जिले में 25 बच्चों को ढूंढ़कर उनके अपनों के सुर्पुद किया गया। ऑपरेशन मुस्कान में जिले ने बाजी मार ली।
दूसरे नंबर पर रामपुर रहा जहां जुलाई माह में कुल 17 बच्चों को ढूंढ़ा गया। संभल से 4 और मुरादाबाद तथा बिजनौर से एक-एक बच्चे की खोज हुई।
एसपी संजीव त्यागी पुलिस विभाग के इस प्रयास को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए जिले की टीम को बेहतर कहा है जिनके बल पर ऑपरेशन मुस्कान कारगर साबित हो रहा है।
अमरोहा जिले में झारंखड आदि दूरस्थ प्रदेशों के बच्चों को भी उनके परिजनों को सौंपा गया।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.