जहां गजरौला को नगर पंचायत से पालिका परिषद बनवाने पर वरिष्ठ सपा नेता राहुल कौशिक को स्थानीय लोगों ने धन्यवाद दिया है, वहीं इस काम में अड़ंगा लगाने वाले चेयरमेन हरपाल सिंह तथा उनके हमदर्द सभासदों की जमकर आलोचना की है। ऐसे लोगों का तो यहां तक कहना है कि जिस तरह सभासदों को ठेके देकर नगर के विकास को आये धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, उससे तो नगर पंचायत बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाना चाहिए। ऐसे कुछ लोग जल्दी ही मुख्यमंत्री को इस सिलसिले में पत्र भी लिखने पर विचार कर रहे हैं।
![]() |
पालिका बनने की ख़ुशी मनाते गजरौला के लोग. |
जरुर पढ़ें : गजरौला बना पालिका परिषद
कौशिक को धन्यवाद देने वालों में गुन्नू सिंह यादव, कमल सिंह, परशुराम, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र सिंह, डा. आशुतोष भूषण शर्मा, चौ. करन सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल, यादराम सिंह तथा फत्तेहपुर की ग्राम प्रधान रीता आदि के नाम शामिल हैं।-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.