भारत विकास परिषद ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए अवंतिका पार्क में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर परिषद की ओर से वृक्षारोपण भी किया गया।
यहां मौजूद परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौजूद लोगों को नगर को प्रदूषणमुक्त रखने के बारे में बताया। साथ ही बढ़ते प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण का महत्व बताया। नगर को स्वच्छ रखने के बारे में भी जानकारी दी। अवंतिका पार्क में इस दौरान अशोक, नीम, पीपल तथा नींबू के पौधों को रोपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहताश शर्मा और डा. पीके वर्मा ने संयुक्त रुप से की। संचालन शाखा सचिव विवेक शर्मा ने किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य ज्ञान प्रकाश नेगी, अरविन्द शर्मा, ललित शर्मा एड., डा. राजीव शुक्ला, मुकुल, सतीश, गिरधर, जगदीश, अमोद आदि ने भी सहभागिता की।
—टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.