वार्ड-7 से रवित चौधरी मजबूत दावेदारी के साथ जिला पंचायत चुनाव में उतरने का फैसला कर चुके हैं। वे शिक्षित नौजवान हैं और बसपा यदि उम्मीदवार बनाये तो वे सबसे मजबूत उम्मीदवार सिद्ध होने की स्थिति में हैं। यहां से जातीय समीकरण में भी वे सबसे बड़ा वोट बैंक है जिसमें इस नौजवान तथा उनके गुट के लोगों की मजबूत पकड़ है।
यह उम्मीदवार जातीय और दलीय दोनों आंकड़ों में सबसे ऊपर पहुंचता दिख रहा है। वैसे बसपा के हिसाब से यहां आंकड़ा पूरी तरह सटीक लग रहा है।
लोग बेदाग छवि के उम्मीदवारों की तलाश में हैं। मतदाता अब दागी उम्मीदवारों को पंसद नहीं कर रहे। ऐसे में बिल्कुल बेदाग नौजवान से अधिक उम्मीदें हैं। रवित इस पैमाने पर यहां खरे उतरते हैं।
जरुर पढ़ें : सपा नेता पर भारी पड़ेंगे रवित
जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.