जिला पंचायत के वार्ड सात में भी चुनावी गहमा-गहमी शुरु हो गयी है। यहां से ग्राम ढ्योटी निवासी रवित चौधरी चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे नवयुवक हैं तथा पहली बार किसी चुनावी प्रतिस्पर्धा में भाग्य आजमाना चाहते हैं। बेदाग छवि के रवित चौधरी नया चेहरा होने के वावजूद खानदानी सामाजिक चेतना के कारण इलाके में जानेमाने हैं और नवयुवकों में मिलनसार तथा लोकप्रिय हैं। वहीं बड़ों के प्रिय पात्र भी हैं।
इस वार्ड से सपा के जिला अध्यक्ष विजयपाल सैनी भी मैदान में हैं। उनका अधिकांश राजनैतिक जीवन दागी रहा है। उनपर तेल की कालाबाजारी से लेकर कई तरह के मामले तक चले हैं। फिलहाल भी उनपर अपनी पत्नि को अपनी साली के कागजों पर नौकरी दिलाने का आरोप लगा था। जिसकी जांच को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में रवित चौधरी की बेदाग छवि उन्हें यहां बहुत मजबूत सिद्ध करेगी। वे सपा नेता पर भारी पड़ेंगे।
जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.