जब परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया तो शिक्षा विभाग की कलई खुल गयी। 77 स्कूलों में हुए निरीक्षण में 4 स्कूलों पर ताले लटके मिले। 14 शिक्षक गैर-हाजिर थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार हैडमास्टरों को सस्पेंड कर दिया। जबकि 14 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। साथ ही आठ शिक्षकों को प्रतिकूल प्रवष्टि दी गयी है।
जिन हैडमास्टरों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम हैं :
1. नदीम अहमद.
2. समा.
3. जितेन्द्र कुमार.
4. सहजाद आलम.
ब्लॉक गजरौला के करमल्लीपुर प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद गंगेश्वरी ब्लॉक, कोकापुर प्राथमिक विद्यालय और वेगपुर मूंडा विद्यालय हसनपुर बंद पाये गये।
निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतर स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहद खस्ताहाल में है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने मंडी धनौरा में हाल में एक बैठक का आयोजन किया था जिसमें हैडमास्टर शामिल थे।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे मेंं कहा था कि शिक्षक कार्य के दौरान लापरवाह मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसकी सूची तैयार हो रही है।
उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने की कवायद तेजी से चल रही है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.