मौजूदा जिला पंचायत सदस्य तथा वार्ड 11 से उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह वार्ड में चुनावी सभायें और प्रचार में जुटे हैं। वे जिस गांव में भी पहुंच रहे हैं लोग उन्हें सुनने को इकट्ठे हो जाते हैं। वे थोड़े समय में ही कई गांवों में सभायें कर चुके और जनसंपर्क जारी है।
वीरेन्द्र सिंह के अनुसार उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने स्तर से वार्ड के लिए वह सबकुछ किया जो उनके अधिकार क्षेत्र में आता था। जिस गांव के लोगों ने भी समस्या बताई उन्होंने उसका समाधान किया या कराया। समय-समय पर वे लोगों के बीच जाते रहे हैं तथा घर आये सभी लोगों का बराबर सम्मान किया है जो आगे भी उसी तरह बरकरार रहेगा।
वीरेन्द्र सिंह का दावा है कि वे जहां भी जा रहे हैं लोगों का स्नेह और समर्थन मिल रहा है। ऐसे में वे इस बार भी भारी बहुमत की उम्मीद रखते हैं।
जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.