जिला पंचायत के वार्ड 10 में कुल 6 उम्मीदवार हैं। यह वार्ड महिला आरक्षित है।
इस वार्ड में आधी उम्मीदवार प्राइमरी पास हैं तथा एक उम्मीदवार इंटरमीडियेट है।
यहां मतदान दूसरे चरण में 17 अक्टूबर को होगा।
वार्ड 10 के उम्मीदवारों की सूची :
1. अनिता देवी
2. अनिता
3. नेहा
4. मन्जू देवी
5. सरीता सिहं
6. सीमा देवी.
जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.