गजरौला व धनौरा के 31 केन्द्र अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में

गजरौला-धनौरा-के-31-केन्द्र-अतिसंवेदनशील-प्लस-श्रेणी-में

पंचायत चुनावों में टोकरा पट्टी, पपसरी खादर तथा मोहरका पट्टी गांवों के पांच मतदान केन्द्रों को अति-संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा गया है जबकि चालीस केन्द्रों को अति-संवेदनशील और 54 को संवेदनशील श्रेणी दी गयी है। इस स्तर में अब कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। ये केन्द्र विशेष निगहबानी और सुरक्षा में रहेंगे।

उधर मंडी धनौरा ब्लॉक के कुंआखेड़ा, वासीपुर, पेली, कैसरा व डींगरा अति-संवेदनशील प्लस केटगरी में हैं। यहां के 8 केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। ब्लॉक के 21 केन्द्र अति-संवेदनशील और 31 संवेदनशील श्रेणी में हैं। यहां भी निर्वाचन आयोग अतिरिक्त सतर्कता बरतेगा।

जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.