जिला पंचायत के वार्ड-26 में रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इस वार्ड में कुल 8 उम्मीदवार हैं। यह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
यहां से भाजपा ने अपने युवा प्रत्याशी अजीत सिंह को उतारा है। जबकि उनके सामने कैबिनेट मंत्री महबूब अली के बेटे परवेज अली मैदान में हैं।
इस वार्ड में तीन उम्मीदवार प्राइमरी पास हैं। यहां मतदान दूसरे चरण के अंतर्गत 13 अक्टूबर को होगा।
वार्ड 26 के उम्मीदवारों की सूची :
1. अजीत सिंह
2. परवेज
3. अलीहसन
4. आदेश
5. नीलोफर
6. मनीश
7. रमजानो
8. सुमन.
दूसरे चरण के वार्ड : वार्ड-14, वार्ड-23, वार्ड-24, वार्ड-25, वार्ड-26, वार्ड-27, वार्ड-28.
जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.