जिला पंचायत के वार्ड 25 से आठ उम्मीदवार

जिला-पंचायत-के-वार्ड-25-से-आठ-उम्मीदवार

जिला पंचायत के वार्ड 25 में कुल 8 उम्मीदवार हैं। यह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। इस वार्ड में एक उम्मीदवार निरक्षर है जबकि आधे उम्मीदवार जूनियर हाइस्कूल पास हैं। यहां मतदान दूसरे चरण के अंतर्गत 13 अक्टूबर को होगा।

जिला-पंचायत-चुनाव-अमरोहा-जोया-गजरौला-धनौरा

वार्ड 25 के उम्मीदवारों की सूची :
1.  आदेश
2.  गनेश
3.  दीपक
4.  नवाजिस  
5.  प्रकाशवती
6.  हरिचन्द्र 
7.  हिना 
8.  रेनू चौधरी

दूसरे चरण के वार्ड : वार्ड-14, वार्ड-23, वार्ड-24, वार्ड-25, वार्ड-26, वार्ड-27, वार्ड-28.

जिला पंचायत चुनाव 2015 से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.