मिलावटखोरी फिर चालू हो जाती है

मिलावटखोरी-जारी-रहती-है

अमरोहा जिले में मिलावटखोरी पर विराम लग नहीं रहा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमें छापेमारी करने आयीं जरुर, लेकिन मिलावट का खेल जारी है।

गजरौला की मदर डेयरी से सैंपल लिया गया। वहीं यहीं की उमंग डेयरी से घी का नमूना एकत्रित किया। लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापा भी मारा। कई जगह मिठाई को नष्ट कराया गया।

टीम के जाने के बाद मिठाई बिक्री फिर शुरु हो गयी।

उधर मंडी धनौरा में भी कई प्रकार की मिठाईयों के नमूने लिये और वहां भी मिठाई नष्ट की गयी।

इससे मिठाई विक्रेताओं में भय का माहौल रहा। खाद्य विभाग की टीमें साल में कई बार छापेमारी करती हैं। चेतावनी दी जाती है कि मिलावट मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, लेकिन मिलावट का खेल जारी रहता है। यदि सख्ती से कार्रवाई की जाती तो मिलावटखोर सोचते।

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.

गजरौला-टाइम्स-फेसबुक-पेज