ग्राम पंचायत और पंचायत सदस्य के चुनाव चार चरणों में कराये जायेंगे। जिले की 601 ग्राम पंचायतों में ये चुनाव होंगे। जबकि 7325 पंचायत सदस्य भी चुने जायेंगे।
चुनाव सबसे पहले हसनपुर और गंगेश्वरी में होगा।
पहले में चरण में नामांकन प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरु होकर 17 तारीख तक चलेगी। नाम वापसी 20 नवंबर तक होगी। मतदान 28 नवंबर को कराया जायेगा।
दूसरे चरण का मतदान 23 नवंबर को होगा जिसमें जोया ब्लॉक की पंचायतें होंगी। वहां नामांकन 19 से 20 तारीख तक है तथा उनकी जांच 21 और 22 नवंबर को होनी है। नाम वापसी 23 नवंबर को होगी।
तीसरे चरण में अमरोहा ब्लॉक है। वहां नामांकन 21 और 23 नवंबर को होना है। नाम वापसी 27 तारीख को होगी। मतदान 5 दिसंबर को होगा।
चौथे और अंतिम चरण का मतदान गजरौला और धनौरा ब्लॉक में है। यहां नामांकन 27 से 28 नवंबर को है। जांच 29 से 30 तारीख तक होगी। नाम वापसी 1 दिसंबर को है जबकि मतदान 9 दिसंबर को होगा।
-टाइम्स न्यूज अमरोहा.
