पीएम, सेल्फी और मीडिया वाले

पीएम-सेल्फी-और-मीडिया-वाले

पीएम ने पत्रकार मिलन समारोह रखा तो वहां मीडिया के लोग खुद बेकाबू होते दिखाये दिये। उन्हें तो सेल्फी लेने से ही फुर्सत नहीं दिखी।

भाजपा मुख्यालय में माहौल 'सेल्फीमय’ हो गया था। वैसे पीएम नरेन्द्र मोदी को कभी भी सेल्फी से परहेज नहीं रहा। विदेशों में हों या भारत में वे मौके-मौके पर अपना सेल्फी प्रेम जाहिर करते रहते हैं।

कार्यक्रम में मोदी बोले कि उन्हें मालूम था कि उनकी व्यस्तता के कारण विलम्ब हुआ वरना मिलन समारोह पहले आयोजित हो गया होता।

पिछले डेढ़ साल में भाजपा के इस नरम रुख पर भी चर्चायें हो रही हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पीएम मोदी मीडिया से बचते हुए अधिक देखे गये हैं।

लगभग चार सौ पत्रकार वहां मौजूद थे। मोदी किस तरह उनसे मिले यह हर किसी ने देखा। हाथ मिलाये गये और मुस्कानों का आदान-प्रदान होता रहा।

अरुण जेटली, राजीव प्रताप रुडी, रविशंकर प्रसाद, शहनवाज हुसैन, स्मृति ईरानी आदि नेता बहुत ही सहज दिखे।

सेल्फी के लिए मची होड़ में जब पत्रकार अपने-अपने फोन लिये पीएम के करीब जाने की कोशिश करते दिखे तो 'बचकाना’ भी लगा। कुछ पत्रकार तो गिरते-गिरते बचे। कई के फोन जमीन पर गिरने की खबर भी सामने आयी।

पत्रकार मिलन समारोह में बातें कम सेल्फी ही छाई रही।

-टाइम्स न्यूज़

गजरौला-टाइम्स-फेसबुक-पेज