अमरोहा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

अमरोहा-में-पुलिस-विभाग-में-बड़ा-फेरबदल

अमरोहा जिले में पांच चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। जबकि डिडौली के प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद सिंह को हटा दिया गया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि वर्मा को चार्ज सौंपा गया है। साथ ही जिले में कई कांस्टेबल भी बदले गये हैं। यह फेरबदल एसपी संजीव त्यागी ने किया है।

माना जा रहा है कि जिले में आपराधिक घटनायें घट रही थीं जिनका खुलासा करने में पुलिस कई मौकों पर नाकाम रही। उसके बाद पुलिस विभाग पर दबाव बढ़ता जा रहा था। इसलिए एसपी संजीव त्यागी ने परिवर्तन के लिए यह कदम उठाया।

गजरौला कुमराला चौकी प्रभारी अजय कुमार जिवाई प्रभारी बनाये गये हैं। जिवाई प्रभारी सुरेन्द्र पाल को बछरायूं थाना में भेज दिया गया है।

गजरौला के दरोगा संजीव कुमार को कुमराला चौकी का चार्ज सौंप दिया गया है।

उधर बछरायूं से एसआई चन्द्रमुकुट शर्मा को धनौरा थाने में भेजा गया है। जोया चौकी के प्रभारी सुरेश चन्द्र गौतम को गजरौला थाने में भेज दिया गया है।

रहरा चौकी से कालूराम त्यागी को जल्लोपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

उपनिरीक्षक आशा देवी को हसनपुर से अलग कर पुलिस लाइन भेजा गया है। हसनपुर कोतवाली से दरोगा वली मोहम्मद जोया चौकी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

एसपी संजीव त्यागी ने दो हेड कांस्टेबल तथा 8 कांस्टेबल दूसरी जगह भेज दिये हैं।

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.

गजरौला-टाइम्स-फेसबुक-पेज