डगरौली डाकेवाली से ग्राम प्रधान पद के लिए कई लोग मैदान में उतर चुके हैं। इनमें धर्मपाल और हरदेव पूर्व प्रधान हैं। जबकि झंडू सिंह, लखपत सिंह, भीमसेन और नरेश पहली बार मैदान में हैं। हाल ही में कार्यकाल पूरा कर चुके महीपाल सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। यह मजेदार बात है कि ये सभी अनपढ़ बताये जाते हैं।
एक स्नातक का छात्र भगवानदास भी मैदान में आया है। लोग उसे पसन्द भी कर रहे हैं, लेकिन उसके अलावा मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार कच्ची शराब का कारोबार करते हैं। जिन्होंने मतदाताओं को शराबकी खुली छूट कर दी है। वे शराब के सहारे वोटरों को लुभाने में जुटे हैं। शराब विरोधी और महिलायें भगवानदास का साथ देना चाहते हैं। यदि वे एकजुट हो गये तो गांव को पहला साक्षर तथा नशामुक्त प्रधान उपलब्ध हो जायेगा।
नीरज सिंह, हरीशंकर सिंह, सूरज सिंह, अमर सिंह, वीरपाल तथा रामसिंह आदि लोग चाहते हैं कि गांव को साक्षर प्रधान मिले। शराब का धंधा लोग बेरोजगारी से तंग आकर मजबूरी में कर रहे हैं।
-टाइम्स न्यूज़ हसनपुर.

