70 लाख के बजट में होगा तिगरी मेला

70-लाख-के-बजट-में-होगा-तिगरी-मेला

तिगरी का गंगा मेला शुरु होने वाला है। इसके लिए जिला पंचायत ने कमर कस ली है। इस बार मेले का बजट भी पिछले वर्ष के बराबर रखा गया है। पिछले साल का बजट 70 लाख रुपये था जिसमें तीस लाख का घाटा बताया गया था। इस साल भी सत्तर लाख का बजट रखा गया है।

जाहिर है कि घाटा बढ़ेगा। उसका भार जिला पंचायत पर आयेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश आर्या का कहना है कि बजट को सोच समझकर बनाया गया है। हमने हर तरह से सभी बातों का अध्ययन किया है जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि बजट 70 लाख रुपये रखा जाये। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए जिला पंचायत की ओर से सभी प्रबंध किये जा रहे हैं।

साथ में पढ़ें : गंगा मेले में चलेगा पोलियो अभियान

बजट कम होने को लेकर चर्चा है कि इससे सुविधाओं में कमी आ सकती है। साफ तौर पर दिख भी रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार खर्चा ज्यादा होना चाहिए था। लेकिन जिला पंचायत की ओर से कहा गया है कि वे 70 लाख के बजट में सड़क, पानी, आवास, बिजली, आदि सब व्यवस्थित कर लेंगे।

तिगरी मेले में अव्यवस्थायें भी हावी रहती हैं। हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग आते हैं। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग यहां आकर अस्थाई निवास बनाकर रहते हैं।

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.

गंगा-मेला-तिगरी-पर-ख़ास-खबरें

गजरौला-टाइम्स-फेसबुक-पेज