गंगा मेला शुरु होने में अधिक समय बचा नहीं है। मेला 18 नवंबर से शुरु हो जायेगा और 27 तारीख तक जारी रहेगा।
मेले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएस टीम लगायी जायेगी।
मेले पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए पुलिस और प्रशासन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।
एसपी संजीव त्यागी का कहना है कि मेले के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर हमारी नजर रहेगी।

सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे जिनसे पल-पल की जानकारी प्राप्त होती रहेगी। वॉच टावरों की बात करें तो उनकी संख्या 18 होगी जिससे सुरक्षा और मजबूत होगी।
घुड़सवार पुलिस की तैनाती भी रहेगी। साथ ही अस्थाई मेला कोतवाली के अलावा 50 अस्थाई चौकियां भी होंगी।
गंगा नदी में डूबने से बचाने के लिए विशेष गोताखोरों की टीम तैनात रहेगी जिसमें स्थानीय गोताखोर भी होंगे। वहां फ्लड पीएससी घाटों पर हर हलचल पर निगाह रखेगी।
हर बार की तरह स्काउट गाइडों की तैनाती भी रहेगी।
-टाइम्स न्यूज अमरोहा.
