ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य पद के लिए अमरोहा जिले में फिर से भारी मतदान हुआ। चौथे चरण के लिए गजरौला और धनौरा ब्लॉक में मतदान हुआ जिसमें 83.2 प्रतिशत वोट पड़े।
चार चरणों का कुल मतदान प्रतिशत 82.86 रहा जो मुरादाबाद मंडल में सबसे अधिक है।
कोहरे और ठंड के बावजूद लोगों की कतारें मतदान केन्द्रों पर देखी जा सकती थीं। उन्होंने मौसम की परवाह किये बिना बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।
चार चरणों में हुए मतदान पर एक नजर :
पहला चरण (28 नवम्बर) - 81.85 प्रतिशत
दूसरा चरण (1 दिसम्बर) - 83.31 प्रतिशत
तीसरा चरण (5 दिसम्बर) - 83.51 प्रतिशत
चौथा चरण (9 दिसम्बर) - 83.2 प्रतिशत
मतगणना रविवार 13 दिसम्बर को होगी।
ग्राम पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.