बीजेपी की रविवार की प्रेस वार्ता में जो हमला अरविन्द केजरीवाल पर बोला गया था उसका उन्होंने जबाव दिया है। उन्होंने कहा है भाजपा उनके सामने माफी के लिए गिड़गिड़ा रही है। वे ऐसा नहीं करेंगे।
उनपर जो मानहानि का केस वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लगाया है उसपर सवाल-जबाव होने चाहिए। उसके बाद सच अपने आप सामने आ जायेगा।
ब्लॉग पढ़ें : भाजपा के लिए राजनीति का अजीब मौसम
डीडीसीए पर भाजपा और आम आदमी पार्टी की जंग काफी समय से जारी है। भाजपा ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार के पास जांच में जेटली के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। इसके लिए केजरीवाल को उनसे माफी मांगनी चाहिए।
अब केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा को उसका जबाव दिया है।
उन्होंने कहा है कि बीजेपी स्वयं माफी के लिए गिड़गिड़ा रही है। सच भी सामने आ जायेगा। डीडीसीए जांच को पहले से एक आयोग बना है।
-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.