यूपी बोर्ड की परीक्षायें आने वाली हैं। उसके लिए शिक्षा विभाग तैयारियां कर रहा है। विभाग ऐसे परीक्षा केन्द्रों की सूूची बनाने में जुटा हुआ है जिनपर पहले नकल हुई थी।
कहा गया है कि इस बार नकल पर सख्ती रहेगी। कहीं शिकायत मिली तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पूर्व में जहां नकल की शिकायत मिली थी, उन परीक्षा केन्द्रों के बारे में शिक्षा विभाग छानबीन कर रहा है। ऐसे केन्द्रों पर निगाह रखी जायेगी। उनके केन्द्र व्यवस्थापक बदले जायेंगे।
उन केन्द्रों पर राजकीय इंटर कालेज या अनुदानित कालेजों के प्रधानाचार्य कक्ष निरीक्षक होंगे।
शिक्षकों के रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं। दागी टीचरों को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी से दूर रखा जायेगा।
अमरोहा जिले में इस बार 110 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। लगभग 55 हजार छात्र-छात्रायें बोर्ड का इम्तिहान देंगे।
विभाग हर साल सख्ती की बात करता है, लेकिन नकलविहीन बोर्ड की परीक्षायें कराने में कामयाब नहीं हो पाता। हर बार ऐसे परीक्षा केन्द्रों की शिकायत मिलती है जहां नकल होती है।
देखते हैं, इस बार किस तरह नकल को काबू कर पायेगा शिक्षा विभाग।
-टाइम्स न्यूज अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.