ग्राम प्रधान और पंचायत वार्ड सदस्य के लिए चौथे चरण के मतदान में धनौरा ब्लॉक में कुल मतदाताओं की संख्या 139325 है जिनमें 73471 पुरुष मतदाता हैं तथा 65854 महिला मतदाता हैं।
धनौरा ब्लॉक में 89 ग्राम पंचायतों और 1063 ग्राम पंचायत वार्ड हैं जिनमें वोट डाले जाने हैं।
चुचैला कलां में सबसे अधिक मतदाता हैं जिनकी संख्या 7542 है। सबसे कम मतदाता सैहलपुरा में हैं जिनकी संख्या 680 है।
यहां मतदान की 9 दिसम्बर को है। चुनाव के परिणाम के लिए 13 दिसम्बर तक का इंतजार करना होगा।
ग्राम पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ें >>
-टाइम्स न्यूज मंडी धनौरा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.