फिर बढ़ सकती हैं बिजली की दरें

power-hike-in-uttar-pradesh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंजूरी देते ही प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ जायेंगे यानि बिजली पहले से अधिक महंगी होगी। माना जा रहा है कि इससे 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है।

सरकार ने वादा किया है कि अगले साल तक वह शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सुधारा जायेगा जो 16 घंटे हो सकती है। 2016-17 के लिए बिजली का उत्पादन अधिक हो इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन योजना पर काम रहा है।

इस प्रयास से बिजली की लागत लगभग 25 प्रतिशत बढ़ सकती है। बिजली की नई दरें अगले साल जुलाई से लागू की जा सकती हैं जिससे पहले से ही महंगी बिजली से जूझ रही जनता को और झटका लग सकता है।

-टाइम्स न्यूज.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.