रजबपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीतखेड़ा में आग लगने से एक पशुशाला में पांच मवेशी जलकर मर गये। आग डिबिया से लगी बतायी जा रही है।
पीतखेड़ा में नूरहसन की पत्नि ने सुबह पशुओं को चारा देने के लिए पशुशाला में अंधेरा होने के कारण तेल की डिबिया जलाई थी। बताया जाता है कि डिबिया अचानक गिर गयी और वहां पड़ी पुआल में लगने से आग भड़क गयी।
महिला जबतक बाहर आयी आग रौद्र रुप ले चुकी थी। परिजनों ने गांव वालों की मदद से मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक एक भैंस, दो बछड़े और एक बकरा आग की चपेट में आने के कारण जलकर मर चुके थे।
नूरहसन का परिवार घटना के बाद से सदमे में है।
परिजनों का कहना है कि करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।
-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम अमरोहा.
गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.
Mail us at : gajraulatimes@gmail.com