कस्तूरबा की नौ बच्चियों की तबियत बिगड़ी

kasturba-vidyalya-bhanpur-gajraula

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय(भानपुर) की नौ छात्राओं की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गयी। उन्हें बुखार के साथ उल्टियां और गले में खराबी की शिकायत थी। सभी बालिकाओं को सुबह दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहां चिकित्सक श्योराज सिंह ने उनका परीक्षण कर दवाई दिलाई। सभी बालिकायें विद्यालय में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

वार्डन हुसैन फात्मा ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण बच्चियों की तबियत खराब हो गयी थी। खानपान मीनू के मुताबिक दिया जा रहा है जिसमें अंडे और दूध भी शामिल हैं।

उन्होंने बच्चियों के अभिभावकों को भी सूचित कर दिया। कुछ बच्चियां घर भी चली गयी हैं।

सम्बंधित खबर : कस्तूरबा की बेटियों की अस्मत से खिलवाड़

विद्यालय परिसर में रसोई के पास से गुजर रही नाली में कीचड़ भरा है।

वार्डन का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद नगर पालिका से सफाई करने वाले नहीं आते।

चिकित्सक ने बताया कि बच्चों के गले में सूजन बदलते मौसम के कारण थी, जिससे बुखार भी हो गया। दवाई दे दी गयी। जल्दी ही आराम हो जायेगा।

-गजरौला टाइम्स डॉट कॉम गजरौला.

गजरौला टाइम्स के ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें.

Mail us at : gajraulatimes@gmail.com